Bihar Vidhan Parishad ByPoll-Bihar Aaptak

पंचायत चुनाव के बीच बिहार में विधान परिषद की एक सीट के लिए उपचुनाव चार अक्टूबर को

पटना। बिहार में अभी पंचायत चुनाव को लेकर माहौल पूरी तरह से गरम हो चुका है। मुखिया बनने के लिए उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। जिला से लेकर राजधानी तक आना-जाना हो रहा है। इसी बीच भारत निर्वाचन आयोग ने विधान परिषद की खाली हुई एक सीट के लिए उप चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई सीट के लिए 4 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

बता दें कि कांग्रेस से जनता दल यूनाइटेड में गए तनवीर अख्तर का निधन कोरोना के कारण इसी साल हो गया था। नौ मई को उनके निधन के बाद विधान परिषद की रिया सीट खाली हो गई थी। तनवीर अख्तर का कार्यकाल 21 जुलाई 2022 तक है। लिहाजा अब उनकी खाली पड़ी सीट पर उपचुनाव होगा। तनवीर अख्तर विधानसभा कोटे से परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए थे। अब चुनाव आयोग द्वारा दिए गए इस निर्णय के बाद राज्य की राजधानी में चुनावी सरगर्मी तेज हो जाएगी।

15 सितंबर को बिहार विधान परिषद की एक सीट के लिए अधिसूचना जारी हो जाएगी। नामांकन पत्र 22 सितंबर तक दाखिल किए जा सकेंग और 23 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जानकारी के अनुसार 27 सितंबर तक के उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले पाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो 4 अक्टूबर को वोटिंग कराई जाएगी। 4 अक्टूबर की सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक मतदान का वक्त तय किया गया है और उसी दिन शाम 5 बजे से मतों की गिनती होगी। 6 अक्टूबर के पहले पूरी चुनावी प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी। फिलहाल तो चुनाव आयोग के इस निर्णय के बाद अब देखना है इस एक सीट के लिए किसकी कितनी जोर-आजमाइश होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *