NIRF की टॉप-10 रैंकिंग में 8 आईआईटी, 9वें पर JNU और 10वें नंबर पर BHU

पटना : नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने गुरुवर को देश के टॉप विश्वविद्यालयों और कॉलेजों की रैंकिंग जारी की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह रैंकिंग जारी की। इस टॉप-10 संस्थानों की रैंकिंग में आठ आईआईटी (IIT)हैं। देश में ओवरऑल बेस्ट संस्थान आईआईटी मद्रास है। फिर आईआईटी बेंगलुरु, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी रुड़की, आईआईटी गुवाहाटी।

नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की रैंकिंग में नौवें नंबर पर जेएनयू (JNU)और 10वें नंबर बीएचयू (BHU) है। विश्वविद्यालय श्रेणी में आईआईटी बेंगलुरु सबसे पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) है। तीसरे नंबर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) और चौथे नंबर पर कलकत्ता विश्वविद्यालय और पांचवें नंबर अमृता विश्व विद्यापीठम है। एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2021 की रैंकिंग समग्र, विश्वविद्यालय, प्रबंधन, कॉलेज, फॉर्मेसी, चिकितसा, इंजीनियरिंग, वास्तुकला, एआरआईआईए और कानून मिलाकर 10 श्रेणियों के लिए की गई है।

NIRF रैंकिंग में भाग लेने वाले संस्थान बढ़ रहे
एनआईआरएफ की रैंकिग में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में अब इजाफा हो रहा है। इसके साथ ही रैंकिंग की श्रेणियों में भी बढ़ोतरी हो रही है। 2016 में सिर्फ चार श्रेणियों में संस्थानों को रैंकिंग दी गई थी। 2019 में श्रेणी बढ़कर 9 और इस साल श्रेणी बढ़कर 10 हो गए हैं। 2020 में एनआईआरएफ रैंकिंग के पांचवें संस्करण में एम्स दिल्ली मेडिकल कॉलेजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर था। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु एम्स और तीसरे नंबर जेएनयू, चौथे नंबर पर बीएचयू और पांचवें नंबर अमृता विश्व विद्यापीठम था।

NIRF Ranking 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *