पटना : सीबीएसई ने सोमवार को 12वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल बिहार के 68.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। यह पिछले साल से 6.48 प्रतिशत ज्यादा है। इसके साथ ही पटना जोन देश में सबसे नीचे 16वें स्थान पर है। बता दें डीएवी खगौल के हितेश आनंद, संत कैरेंस हाईस्कूल के मो. कमर फारूक 98.6 प्रतिशत लाकर साइंस टॉपर हैं। केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग की प्रीति कुमार आर्ट्स टॉपर है। इन्होंने 98.4 प्रतिशत लाया है। कॉमर्स में डीएवी बीएसईबी के शिवम डारोलिया 98 प्रतिशत लाकर टॉपर हैं।
करीब 12 लाख विद्यार्थियों ने दी थी परीक्षा
सीबीएसई की 12वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से 30 मार्च तक हुई थी। यह परीक्षा देश भर के 11 लाख 92 हजार 961 छात्र-छात्राओं ने दी थी। इनमें से 10 लाख 59 हजार 80 पास हुए। इसमें 92.15 प्रतिशत छात्राएं पास हुईं हैं। छात्रों का पासिंग प्रतिशत 86.19 है। ट्रांसजेंडर का पासिंग प्रतिशत 66.67 प्रतिशत है।