पटना : दुनिया भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के छह और लक्षण मिले हैं। अमेरिकी हेल्थ एजेंसी (Centers for Disease Control and Prevention) के मुताबिक वायरस से संक्रमित व्यक्ति को रह-रह ठंड लगना, ठंड के साथ शरीर थरथराना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश या दर्द, स्वाद व महक का पता नहीं चलना। बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के लक्षण में सर्दी-खांसी और बुखार का होना ही शामिल था, लेकिन अब ये छह नए लक्षण में मरीजों में पाए जा रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में वायरस से संक्रमित 48 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 1396 नए केस आए हैं। देश में संक्रमितों की संख्या 27892 पहुंच चुकी है। अब तक 872 मरीजों ने जान गंवा दी है। इधर, विभिन्न राज्यों से अब तक 6185 मरीज ठीक भी हुए हैं।
कोरोना के 6 नए लक्षण
1. रह-रह कर ठंड लगना।
2. ठंड के साथ शरीर थरथराना।
3. मांसपेशियों में दर्द।
4. सिरदर्द।
5. गले में खराश या दर्द।
6. स्वाद व महक पता नहीं चलना।
प्रधानमंत्री करेंगे विभिन्न राज्यों के साथ वीसी
कोरोना की वस्तुस्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इस वीसी में वह वायरस से बने हालात, बचाव को लेकर तैयारियों के अलावा लॉकडाउन के मुद्दे पर बात करेंगे। बता दें कि देश में सबसे अधिक महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और तमिलनाडु प्रभावित हैं।