छठ गीत- ‘ऊहे समईया फिर लौटा द’ ट्रेंड कर रहा, सुनें दिल को छू लेगा

पटना : लोक आस्था का महापर्व छठ आज से शुरू हो गया है। नहाय-खाय से चारों ओर छठ गीतों की धूम बढ़ गई है। ऐसे में एक गीत धीरे-धीरे लोगों की जुबां पर चढ़ रहा है। यहां यूं कहें कि यह गीत ट्रेंड कर रहा है। “ऊहे समईया फिर लौटा द” हर उम्र के लोगों की जुबां पर है। अंतर्द्वंद्व और ग्रेट इंडिया शो ने वर्तमान हालात पर यह गीत लाया है। कोरोना काल में छठ में लाखों लोग अपने-अपने घर नहीं पहुंचे। जो पहुंचे हैं, वो भी पिछले साल की तरह छठ पर्व का आनंद नहीं ले पा रहे हैं। इस परिवेश में अंतर्द्वंद्व और ग्रेट इंडिया शो ने कोशिश की है कि इस साल छठ पर ऐसा गीत लाएं जो आपको पुराने छठ की याद दिलाए और इस कोरोना काल में हम कैसे छठ कर रहे हैं वो भी बताए।

इस गीत में अभी चल रहे कोरोना संक्रमण से निकालने के लिए छठी माई से प्रार्थना की गई है। सभी जानते हैं कि कैसे इस साल कोरोना ने सबको सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जीने पर विवश किया है। छठ हमारा महापर्व है, जिसमें हम घाट जाते हैं और संध्या अर्घ्य के साथ डूबते और प्रात: अर्घ्य के साथ उगते सूरज की पूजा करते हैं। इस गीत के माध्यम से हमने छठी माई और आदित्यनाथ से प्रार्थना की है कि हमें वापस वही समय लौटा दें कि हम हम उसी उल्लास और उत्साह के साथ फिर से घाट जाएं और वैसे ही छठ मनाएं जैसा हमेशा से मनाते आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *