पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार की शाम 4.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद, अन्य मद व स्मार्ट सिटी अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। नगर विकास व आवास विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि मुख्यमंत्री विभिन्न नगर निकायों द्वारा राज्य योजना मद व अन्य मद अंतर्गत 67.64 करोड़ रुपए से बनीं 177 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 68.66 करोड़ रुपए से 119 योजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गांधी मैदान पटना में 6.98 करोड़ के मेगा स्क्रीन का उद्घाटन होगा। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी अंतर्गत 102.94 करोड़ रुपए से इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का कार्यारंभ किया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी अंतर्गत 15.97 करोड़ रुपए से इंटेग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन का कार्यारंभ भी होगा। ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं मोबाइल टावर के अधिष्ठापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रप्ति संबंधी एकीकृत व्यवस्था के लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल का लोकार्पण भी होगा।
एसके मेमोरियल के पास बनेगा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की एक बहुत महत्वपूर्ण परियोजना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर है। इस परियोजना के लिए भवन बनाया जाना है। जो श्रीकृष्ण मेमोरियल भवन के पास स्थित वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के कार्यालय के पास होगा। यह इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल भवन से पटना शहर को दी जाने वाली सभी तकनीकी सुविधाओं का अनुश्रवण किया जाएगा। जैसे- ट्रैफिक लाइट प्रबंधन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी विधि-व्यवस्था, महिला सुरक्षा, ठोस कचरा प्रबंधन, अपराध नियंत्रण व अन्य आकस्मिक स्थितियों का अनुश्रवण किया जा सकेगा। इस भवन का क्षेत्रफल 625 वर्ग मीटर होगा। यह भवन चार मंजिला होगा, जिसके चतुर्थ मंजिल पर पटना स्मार्ट सिटी का कार्यालय होगा। परियोजना की लागत 15.97 करोड़ होगी। परियोजना में 12 महीने में पूरा होगी।
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी की इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का भी होगा शिलान्यास:
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी लिमिटेड अन्तर्गत इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर महत्वाकांक्षी योजना है। इसकी लागत 102.94 करोड़ रुपए है। योजना के तहत शहर में 141 विभिन्न जगहों पर उच्च गुणवत्ता के 495 सर्विलेंस कैमरे लगाए जाने हैं, जिससे 24 घंटे शहर की निगरानी की जा सकेगी। उक्त कैमरे की निगरानी के माध्यम से जहां एक ओर ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलाई जा सकेगी, वहीं विधि-व्यवस्था संधारण में भी प्रशासन को काफी मदद मिलेगी। उक्त योजना महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी काफी महत्वपूर्ण होगी। ई-ट्रैफिक चालान भी उक्त योजना के माध्यम से किया जा सकेगा। नागरिकों को जागरूक करने के दृष्टिकोण से बिहारशरीफ शहर के 7 मुख्य जगहों पर डिजिटल साइन बोर्ड लगाए जाएंगे, जिसमें शहर के वातावरण से संबंधित भी आवश्यक जानकारी दिखेगी। यह परियोजना 9 माह में पूरी की जाएगी।
ऑप्टिकल फाइबर केबल और मोबाइल टावर लगाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल का होगा लोकार्पण:
ऑप्टिकल फाइबर केबल व मोबाइल टावर के अधिष्ठापन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रप्ति संबंधी एकीकृत व्यवस्था के लिए Online Web Portal का लोकार्पण होगा। इसके अंतर्गत टेलिफोन, वायरलेस, डेटा और टेलीमिट्रिक आदि शामिल हैं। जिसका व्यापक प्रभाव राज्य के आर्थिक विकास और सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि में पड़ेगा।
उद्घाटन वाली योजनाएं:
एक सम्राट अशोक भवन: 1.05 करोड़ रुपए
101 पीसीसी रोड: 25.79 करोड़ रुपए
58 आरसीसी नाला: 17.44 करोड़ रुपए
8 सामुदायिक भवन: 6.03 करोड़ रुपए
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गांधी मैदान में मेगा स्क्रीन का उद्घाटन: 6.98 करोड़ रुपए
2 पार्क: 2.74 करोड़ रुपए
जल जीवन हरियाली: 12.76 लाख रुपए
शिलान्यास वाली योजनाएं-
बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी व पटना स्मार्ट सिटी में 118.91 करोड़ से इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का शिलान्यास
5 सम्राट अशोक भवन: 5.25 करोड़ रुपए
69 पीसीसी रोड पेवर ब्लॉक रोड नाली: 31 करोड़ रुपए
38 आरसीसी नाला: 23.93 करोड़ रुपए
एक पार्क का निर्माण: 3.90 करोड़ रुपए
एक सामुदायिक भवन का निर्माण: 1.51 करोड़ रुपए