पटना। कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार कम हो रहे हैं और सबसे बड़ी वजह है लाॅकडाउन (Lockdown)। जी हां, जबसे देश के अलग-अलग राज्यों में लाॅकडाउन लागू किया गया है, तब से पूरे देशभर में पाॅजिटिव केसेज (Corona Positive Case) कम होेने लगे हैं। इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने सोमवार को घोषणा की कि बिहार में जारी लाॅकडाउन अब 8 जून (Lockdown in Bihar) तक रहेगा। हालांकि उन्होंने अपने ट्विटर पर यह भी बताया कि इस बार कई मामलों में छूट मिलेगी।
राज्य में लाॅकडाउन 8 जून (Lockdown in Bihar extended till 8 June) तक बढ़ा दिया गया है और राज्य सरकार ने अब छूट का दायरा भी बढ़ा दिया है। बिहार में अब लॉकडाउन के बीच अनलॉक की प्रक्रिया नजर आएगी। सुबह 6 बजे से 2 बजे तक के आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
बिहार के शहरी इलाकों में पहले लॉकडाउन के दौरान सुबह 6 बजे से लेकर 10बजे तक दुकानें खुली रहती थी लेकिन अब इन्हें 2 बजे तक खोलने की छूट दी गई है। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों को भी चरणबद्ध तरीके से खोलने की तैयारी है लेकिन प्राइवेट ऑफिसेज अभी बंद रहेंगे।
सरकारी कार्यालयों (Govt Offices) में फिलहाल 25 फीसदी कर्मियों के साथ कामकाज शुरू होगा। परिवहन के मामले में फिलहाल शक्ति जारी रहेगी लेकिन कारोबार के दायरे में अब लोगों को ज्यादा छूट मिल पाएगी। वहीं, कोविड-19 सेंटर पर जनप्रतिनिधियों को जाने की इजाजत नहीं होगी सभी लोगों को मास्क पहने और सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए कहा गया है।
शिक्षण संस्थान पहले की तरह ही बंद रहेंगे सभी तरह के धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों पर रोक रहेगी। कारोबार के मामले में छूट की रियायत दी गई है इसको लेकर थोड़ी देर में सरकार की तरफ से आधिकारिक घोषणा होने वाली है।