‘साइकिल गर्ल’ ज्योति के पिता की मौत, पापा को साइकिल से ही गुरुग्राम से ले आयी थी दरभंगा

पटना : साइकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान का निधन हो गया है। वे लंबे समय से बीमार थे। पिता की मौत से ज्योति सदमे में है। पिछले साल नेशनल लॉकडाउन की घोषणा के बाद वह अपने पापा को गुरुग्राम से साइकिल पर बैठाकर दरभंगा अपने घर लाई थी। ज्योति की इस मेहनत और साहस की खूब चर्चा हुई थी, जिसके बाद उन्हें साइकिल गर्ल कहा जाने लगा। ज्योति के पिता के निधन के बाद गांव समेत पूरे दरभंगा से बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचे। ज्योति का ढांढस बंधाया। गौरतलब है कि 25 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ज्योति से बात की थी। ज्योति को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 से नवाजी जाएंगी।

ज्योति बोली – पिता की सेवा करने का सौभाग्य मिला
पिता मोहन पासवान के निधन से दुखी ज्योति ने कहा कि वह सौभाग्यशाली है कि उन्हें अपने पिता की सेवा करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि वह हमेशा अपने पिता की सेवा की। बीमारी के दौरान उनका पूरा ख्याल रखा, लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था। बता दें ज्योति ने 2020 के नेशनल लॉकडाउन में लगातार आठ दिनों तक साइकिल चलाकर 1200 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने पिता को गुरुग्राम से दरभंगा लाया था।

ज्योति पर बन रही फिल्म
ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) पर बॉलीवुड फिल्म बन रही है। इस फिल्म के निर्देशक विनोद कापड़ी (Vinod Kapri) होंगे। विनोद ने खुद इस खबर की पुष्टी की है। फिल्म निर्देशक ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान कहा था कि वे हाल में सात मजदूरों के साथ गाजियाबाद से सहरसा तक की 1232 किलोमीटर का सफर तय किया है, इसलिए वह इस सफर के दर्द को अच्छे से जानते हैं। वे ज्योति कुमारी (Jyoti Kumari) और उसके पिता मोहन पासवान (Mohan Paswan)के इस संघर्ष को बड़े पर्दे पर उतारेंगे। फिल्म की कहानी और कानूनी प्रक्रियाओं को लेकर ज्योति के पिता मोहन पासवान ने भागीरथी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के एग्रीमेंट पर साइन कर चुके हैं। बता दें कि विनोद कापड़ी ने मिस टनकपुर हाजिर हो (Miss Tanakpur Haazir Ho) और पीहू (Pihu) जैसी फिल्मी बनाई हैं।

डोनाल्ड ट्रंप की बेटी ने की थी ज्योति की सराहना
लॉकडाउन के बीच अपने पिता को साइकिल पर बैठाकर 1200 किलोमीटर का सफर करने वाली ज्योति दुनिया भर में चर्चित हो गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप (Ivanka Trump) ने भी ट्वीट कर ज्योति के संघर्ष को लिखा है। बता दें भारतीय साइकिलिंग महासंघ ने ज्योति को ट्रायल के लिए बुलाया है। जिसकी तैयारी भी ज्योति कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *