लॉकडाउन का पालन कराने निकले पुलिस वालों की ही जान आफत में पड़ गई, भागते फिरे

पटना : बिहार में अब 8 जून तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार की दोपहर ट्वीट कर यह ऐलान किया। इधर, सुपौल जिले में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस वाले अपनी जान बचाने के लिए भागते फिरे। दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के स्टेशन चौक पर एक ई-रिक्शा चालक नरेश यादव की जवानों ने पिटाई कर दी। इससे आक्रोशित सब्जी और फल दुकानदारों ने पुलिस वालों पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। पत्थरबाजी शुरू होने के बाद जवान अपनी जान बचाते के लिए इधर-उधर भागने लगे। लोगों ने पुलिस वाहन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद सदर एसडीएम मनीष कुमार और थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह भारी संख्या में जवानों को लेकर उक्त स्थल पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने क्षेत्र में पैदल मार्च भी किया।

कोरोना से ढाई महीने के बच्चे की मौत
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत इटहरवा निवासी राम पुनीत यादव के ढाई महीने के बेटे की मौत हो गई। बेटे की मौत से दंपति उभरे भी नहीं थे कि इनकी दो बेटियों की भी मौत हो गई। शिशु वार्ड में दो बेटियों की मौत किस बीमारी से हुई है, यह पता नहीं चल सका है। बेटियों की उम्र 12 और 8 साल थी। पुनीत यादव ने एक हफ्ते में ही अपने तीनों बच्चों को खो दिया। मां आशा देवी बच्चों की मौत की सूचना मिलने के बाद से बदहवास हैं। तीनों बच्चों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। बच्चे एक हफ्ते से बीमार थे। इधर, डीएमसीएच के शिशु वार्ड के आईसीयू में कोरोना संक्रमित ढाई महीने के बच्चे की मौत हो गई।

तिलक में हर्ष फायरिंग में महिला की गई जान
औरंगाबाद जिले में तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग में महिला की जान चली गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की। घटना नवीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव की है। मृत महिला की पहचान शोभा देवी के रूप में हुई है। दरसअल, दशरथ विश्वकर्मा के बेटे अनूप विश्वकर्मा का तिलक समारोह हो रहा था। घर के आंगन में काफी संख्या में महिलाएं भी थीं, जो रस्म पूरी कर रही थीं। इसी दौरान गांव के छोटन यादव ने शराब के नशे में फायरिंग की। गोली छत की रेलिंग से टकराकर वापस नीचे आकर आंगन में रस्त अदा कर रही शोभा देवी के सिर में जा लगी। शोभा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरी ओर फायरिंग करने वाला छोटन यादव मौके से फरार हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *