पटना : देश में जारी लॉकडाउन को सफल बनाने और इसी बीच लोगों को हर सुविधा देने के लिए सरकार हर दिन नए-नए फैसले ले रही है। शुक्रवार को केंद्र सरकार ने एम्स समेत कई बड़े अस्पतालों को यह निर्देश दिया है कि वे व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों का इलाज करें। इसके अलावा फोन कॉल के माध्यम से भी मरीजों को इलाज बताने का निर्देश दिया है। बता दें सरकार ने अस्पतालों से लोगों की भीड़ कम करने और स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए यह पहल की है।
देश में कोरोना संक्रमण के हालात
बता दें कि शुक्रवार को नोएडा में कोरोना के दो और पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसके साथ ही पूरे उत्तरप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49 हो गई है। महाराष्ट्र में यह आंकड़ा शुक्रवार को बढ़कर 153 हो गया। इधर, चंडीगढ़ में दुबई से लौटा शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।