Corona Cases increase in India-Bihar Aaptak

देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 440 लोगों की हुई मौत

पटना। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 35,178 नए मामले सामने आए और 440 संक्रमितों की मौत हो गई। हालांकि देश में सक्रिय मामलों में कमी दर्ज की गई है, जो पिछले 148 दिनों में सबसे कम है। इन 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या 37,169 है। पर, एक बार फिर से डरने वाली बात यही है कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढने लगे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार फिलहाल देश में साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.95 फीसद है। बता दें कि 54 दिनों से यह दर 3 फीसद से कम बना हुआ है। वहीं हर दिन दर्ज होने वाला संक्रमण दर 1.96 फीसद है। यह दर पिछले 23 दिनों से 3 फीसद से कम है। पिछले 148 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले 3,67,415 दर्ज किए गए हैं जो कुल मामलों का 1.14 फीसद है और यह मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

महामारी कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अब तक देश भर में कुल पॉजिटिव केस का आंकड़ा 3,22,85,857 हो गया है। देश में अब सक्रिय मामलों का आंकड़ा 3,67,415 और संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 3,14,85,923 है। महामारी के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,32,519 हो चुका है।

मंत्रालय के अनुसार इस घातक महामारी से बचाव के लिए देश में जारी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 16 जनवरी से अब तक कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 56,06,52,030 हो गया है। इसमें से 55,05,075 डोज 24 घंटों में लगाई गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार अब तक कुल 49,84,27,083 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 17,97,559 सैंपल की कोरोना टेस्टिंग केवल मंगलवार को किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *