Omicron in Bihar-Night Curfew-Bihar Aaptak

CoronaVirus : बिहार में सुपर स्प्रेड का खतरा, नाइट कर्फ्यू या मिनी लाॅकडाउन पर नीतीश कुमार कल लेंगे फैसला

पटना। कोरोना की तीसरी लहर अब बिहार में भी आ गई है। राज्य में कोविड के लगातार बढते मामलों को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है। कोरोना की रफ्तार इस हिसाब से बढ रही है कि एनएमसीएच के 84 डाॅक्टर्स एक साथ पाॅजिटिव हो गए हैं। खबर है कि राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार अलर्ट हो गए हैं और इस मामले पर कल होने वाली मीटिंग में अहम फैसला ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार बिहार में एक सप्ताह के लिए नाइट कर्फ्यू या मिनी लाॅकडाउन लगाया जा सकता है।

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। नीतीश ने कहा कि बिहार में संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए एक सप्ताह के लिए जो भी निर्णय होगा सरकार लेगी। नाइट कर्फ्यू या फिर लॉकडाउन के विषयों पर कल बैठक मैं फैसला लिया जाएगा। बता दें कि राज्य में कोरोना के मामले लगतार बढते जा रहे हैं। पटना में सबसे अधिक केस मिलने लगे हैं। पटना के मखनियां कुआं, अनीसाबाद, गर्दनीबाग, सब्जीबाग, हथुआ मार्केट, राजीव नगर आदि एरिया हाॅट स्पाॅट बनते जा रहे हैं।

बता दें कि बिहार में रविवार को कोरोना के 352 नए केस मिले, जिनमें नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 84 डॉक्टर शामिल हैं। डॉक्टरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से सरकार की चिंता बढ़ गई है। बीते दो दिन में 100 से ज्यादा डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से ज्यादातर डॉक्टर पटना में 26-28 दिसंबर को आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम नीतीश कुमार थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आईजीआईएमएस में 15 वर्ष से 18 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू किया है, जिसके बाद मुख्यमंत्री उन्होंने कहा है कि बिहार में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में कल इसको लेकर बैठक की जाएगी और निर्णय लिया जाएगा कि बिहार में आगे एक हफ्ते के लिए क्या किया जा सकता है। फिलहाल बिहार में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब 300 से ज्यादा नए केस बिहार में मिले हैं। ऐसे में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू जैसी स्थिति यह बिहार में हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *