कटिहार में कोर्ट के क्लर्क को गोलियां से भूना, सहरसा में भी एक को मारी गोली

पटना : कटिहार कोर्ट के क्लर्क को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। सिरसा चौक पर क्लर्क शशिभूषण तिवारी को अपराधियों ने पुलिस लाइन से चंद कदमों की दूरी पर गोलियां मारीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 10-20 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत झा ने बताया कि हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस अपराधी से गहन पूछताछ चल रही है। इसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों की भी जल्द ही गिरफ्तारी होगी। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि शशिभूषण का अपने चचेरे भाई से किसी बात पर विवाद हुआ था। इस विवाद को सुलझाने के लिए पंचायती भी हुई थी। ऐसे में पुलिस को मृत शशिभूषण के चचेरे भाई पर ही हत्या कराने का शक है।

भूमि विवाद में सहरसा में ताबड़तोड़ फायरिंग
सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत इटहरा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई। इसमें एक शख्स घायल हो गया है, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल शख्स की पहचान भूपेंद्र शाह के रूप में हुई है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन तब तक फायरिंग करने वाले सभी फरार हो गए थे। पुलिस ने कहा कि वह फायरिंग करने वाले सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी। इससे पहले सोमवार को सलखुआ प्रखंड के चानन गांव में दर्जनों राउंड फायरिंग हुई थी। उस फायरिंग में एक की मौत हो गई थी। उक्त फायरिंग की वजह भी जमीन विवाद था।

दरभंगा में प्रेम-प्रसंग में युवक को मारी गोली
दरभंगा जिले के लहरियासराय थाना क्षेत्र अंतर्गत राहमगंज मोहल्ले में अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल का डीएमसीएच में इलाज चल रहा है। घायल युवक ने बताया कि उसका एक लड़की से काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है। लड़की वालों ने उसे पहले भी धमकी दी थी, लेकिन वह लड़की से बातचीत और मिलना-जुलना नहीं छोड़ा, इसलिए उसे गोली मार दी। पुलिस ने लड़के के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मामले को सही पाए जाने पर लड़की वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *