पटना : बिहार में बुधवार को बक्सर में एक साथ 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। साथ ही पश्चिमी चंपारण के सनिचरी में भी पांच नए केस आए हैं। अब प्रदेश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 383 हो गई है। बक्सर में मिले मरीजों में एक छह महीने की बच्ची भी है। इसके अलावा आठ साल की दो बच्ची, 10 साल और 12 साल की बच्ची, 19, 25, 35, 42 और 65 साल के पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, पश्चिमी चंपारण में 27 साल के दो और 35 साल के दो और 40 साल का पुरुष पॉजिटिव मिला है।
बक्सर संक्रमित जिले में तीसरे नंबर, जिले में 38 मरीज
बिहार में कोरोना संक्रमित जिलों में बक्सर तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। यहां मरीजों की संख्या 38 हो गई है। दूसरे नंबर पर राजधानी पटना और पहले नंबर मुंगेर जिला है। मुंगेर में 92 लोग संक्रमित हो चुके हैं और पटना में 39 है।