ख़त्म हुआ इंतज़ार, लॉकडाउन में घर बैठे Miss & Mrs Traditional India को वोट करें

पटना. देश के मशहूर फैशन डिजाइनर सह कोरियोग्राफर नीतीश चंद्रा हमेशा कुछ अलग करते रहते हैं। उनका एक ही सपना है बिहारी प्रतिभा को देश-दुनिया तक पहुंचाना। इस कड़ी में देशव्यापी लाॅकडाउन के बीच घर बैठे एक ऑनलाइन वोटिंग कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। वे कहते हैं कि इस माहौल में कुछ अलग और पॉजिटिव होना चाहिए, इसलिए हमने आनलाइन प्रतियोगिता शुरू की है। इस कांटेस्ट में हर पार्टिसिपेंट के लिए एक वोटिंग लिंक दी जाएगी, जिस पर देश भर से लोग वोट कर सकेंगे।
Nitish Chandra
फैशन डिजाइनर नीतीश चंद्रा के अनुसार इस समय लगभग 10,000 लोग इस कॉन्टेस्ट से किसी न किसी माध्यम से जुड़े हैं और इस प्रतियोगिता से काफी खुश हैं। नेशनल लेवल पर आयोजित पांच अलग अलग कॉन्टेस्ट में सबसे पहले शुरू हो रहा मिस एन्ड मिसेज ट्रेडिशनल इंडिया। इसमे पूरे भारत से 100 कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं, जो काफी उत्साहित हैं। इस प्रतियोगिता में जहां मिस की उम्र सीमा है 15 से 25 वर्ष है, वहीं शादीशुदा महिलाओं उम्रसीमा है 21 से 51 वर्ष है।

उन्होंने बताया कि दूसरा कांटेस्ट परफेक्ट कपल है, जो शादीशुदा कपल के लिए है। इसमें कोई उम्र सीमा नहीं है। इसमें वे कपल भी हिस्सा ले सकते हैं, जिनकी सगाई हो चुकी है। इस कॉन्टेस्ट में पूरे भारत से 90 कपल हिस्सा ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के लिए वोटिंग 5 से 15 मई तक होगी।
Nitish Chandra
फैशन डिजाइनर व प्रतियोगिता के आॅर्गनाइजर नीतीश चंद्रा ने बताया कि तीसरा कॉन्टेस्ट पुरुषों की डिमांड पर आयोजित किया गया है। 18 से 40 वर्ष के पुरुष हिस्सा ले रहे हैं। इस कॉन्टेस्ट में पूरे भारत से 90 पुरुष प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिसकी वोटिंग 5 से 15 मई तक होगी।

नीतीश चंद्रा ने बताया कि चैथे कॉन्टेस्ट का नाम है किड्स सुपरमाॅडल और इसमें उम्र सीमा है 4 से 14 साल। इस कॉन्टेस्ट के लिए वोटिंग 15 से 25 मई तक होगी और इसमें भी पूरे भारत से 100 बच्चे हिस्सा लेंगे।
Brand NC Nitish Chandra

नीतीश के अनुसार आखिरी और पांचवां कॉन्टेस्ट है इंफेंट सुपर माॅडल, जिसकी उम्र सीमा है 6 महीने से 4 साल। यह विशेष तौर पर पेरेंट्स की डिमांड पर आयोजित किया गया है। इस कॉन्टेस्ट में भी पूरे भारत से 100 बच्चे हिस्सा लेंगे। नीतीश चंद्रा ने बताया कि इन प्रतियोगीताओ में भारत ही नही विदेशो में रह रहे कई भारतीय भी काफी जोश के साथ हिस्सा ले रहे हैं। मुंबई में फैशन की दुनिया में नाम कमाने के बाद नीतीश चंद्रा अब बिहार में ही रहकर बिहारी प्रतिभा को आगे ले जाना चाहते हैं। वे बिहार में कई सालों से कई शानदार प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं।

Filmynism

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *