Covid-19 : कोरोना से बिहार में 13वीं मौत, आज मिले 117 नए मरीज

पटना : कोरोना वायरस से संक्रमित सीवान निवासी एक मरीज ने रविवार को दम तोड़ दिया। पटना स्थित एनएमसीएच अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा था। कोरोना से बिहार में यह 13वीं मौत है। दो दिन पहले खगड़िया निवासी महिला की बेगूसराय में कोरोना से मौत हुई थी। एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. निर्मल सिन्हा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव जिस मरीज की मौत हुई है, उसे फेंफड़े, किडनी और डायबिटीज की बीमारी थी। इधर, पटना के बीएमपी के आइसोलेशन में रहने वाले 15 जवानों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सभी की छुट्टी हो गई। राहत की बात है कि सूबे में कोरोना पॉजिटिव 653 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार की शाम 6:35 बजे तक 117 नए पॉजिटिव सामने आए हैं।

कल मिले थे 228 नए मरीज
बता दें प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 228 नए मरीज मिले थे। इससे पहले 21 मई को 211 नए केस आए थे। रविवार को भी नए पॉजिटिवों की संख्या 100 पार कर गई है। दोपहर में आई रिपोर्ट में 83 नए पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद शाम को आई रिपोर्ट में 34 नए संक्रमित सामने आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *