पटना : लॉकडाउन में हंगरी का युवक फंसा है। विदेशी नागरिक विक्की को सिमरी पुलिस ने रविवार को दरभंगा-मुजफ्फरपुर एसएच-57 पर पकड़ा है। युवक साइकिल से सिलीगुड़ी जा रहा था। वह साइकिल से मुजफ्फरपुर से दरभंगा की ओर आ रहा था। विक्की ने बताया कि हंगरी के बोस्टन सिटी का रहने वाला है। वह अटारी बॉर्डर से आया था और सिलीगुड़ी जा रहा था। बताया जाता है कि विदेशी नागरिक के साइकिल से जाने की सूचना थानाध्यक्ष हरि किशोर यादव को मिली थी। पुलिस युवक को थाने ले गई है और पूछताछ कर रही है।
छपरा के क्वारेंटाइन सेंटर में भी रखा गया था
पुलिस की पूछताछ में युवक कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रहा है। वह पुलिस को अलग-अलग बात बता रहा है। जबकि स्थानीय लोगों के अनुसार वह साइकिलिस्ट है और अलग-अलग जगहों को घूमता रहता है। इससे पहले छपरा में पुलिस ने उसे पकड़ा था और क्वारेंटाइन सेंटर में भेज दिया था।