पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2477 पहुंच गई है। रविवार को 83 नए मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक कटिहार जिले में 34 पॉजिटिव केस आए हैं। इसके अलावा रोहतास में 11, बेगूसराय में नौ, मधुबनी में तीन, बांका में दो, भागलपुर में दो, खगड़िया में दो, गोपालगंज में एक, मुंगेर में छह, गोपालगंज में दो, नालंदा में दो, औरंगाबाद में दो, नवादा में एक, जहानाबाद में एक, अरवल में एक, कैमूर में तीन नए मरीज मिले हैं। वहीं, सूबे में कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 653 मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर चले गए हैं।
पटना का खाजपुरा कंटेंमेंट जोन से हो सकता है बाहर
राजधानी पटना का खाजपुरा इलाके में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है। यह इलाका कंटेंमेंट जोन से बाहर आ सकता है। जिले के आठ इलाके कंटेंमेंट से बाहर होने की संभावना है।