पटना : कोरोना काल में विदेश में फंसे लोगों को भारत वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने पिछले महीने वंदे भारत मिशन शुरू किया था। इस मिशन के तहत एयर इंडिया ने करीब 59 हजार लोगों को देश लाया है। इनमें से अब तक 227 लोग कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। सरकार का कहना है कि विदेशों से लाए गए सभी लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में रखा गया था, जहां जांच में ये लोग पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने मंगलवार को डीजीसीए और एयर इंडिया से दूसरे देश से लाए गए लोगों की सूची मांगी थी। अब इस मामले में कोर्ट ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय से स्पष्टीकरण मांगा है और पूछा है कि क्या सिर्फ छूने से कोरोना दूसरे व्यक्ति को हो सकता है। यह भी पूछा कि फ्लाइट में कोरोना संक्रमण के और कौन-कौन कारण हो सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट बोली- प्रवासियों को 15 दिनों में पहुंचाए घर
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को निर्देश दिया है कि सभी प्रवासियों को 15 दिनों के अंदर में घर पहुंचाएं। कोर्ट ने कहा कि काफी वक्त हो गया है, अब प्रवासियों के राज्यवार और जिलेवार रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत है। बता दें सुप्रीम कोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किया है।