पटना : बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 282 नए मरीज सामने आए हैं। एक बार फिर पटना में सबसे अधिक 88 मरीज मिले हैं। इसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 53 हजार 934 हो गई है। हालांकि एक्टिव मरीज 4951 ही हैं। अब तक 2 लाख 47 हजार 579 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 1403 लोगों की जान चली गई है। सूबे में कोरोना की रिकवरी रेट 97.61 प्रतिशत है।

कहां-कितने नए मरीज
अररिया-4, अरवल-3, औरंगाबाद-6, बांका-6, बेगूसराय-9, भागलपुर-11, भोजपुर-5, बक्सर-2, दरभंगा-9, पूर्वी चंपारण-3, गया-6, गोपालगंज-1, जमुई-2, जहानाबाद-8, कैमूर-9, खगड़िया-1, लखीसराय-4, मधेपुरा-3, मधुबनी-7, मुंगेर-1, मुजफ्फरपुर-12, नालंदा-17, नवादा-2, पटना-88, पूर्णिया-3, रोहतास-6, सहरसा-10, समस्तीपुर-1, सारण-22, सीतामढ़ी-7, सीवान-4 और वैशाली में 7 नए मरीज मिले हैं।











