Covid-19 : बिहार में मिले 349 और मरीज, सूबे में संक्रमितों की संख्या हुई 27455

पटना : बिहार में रविवार को कोरोना के 349 नए मरीज मिले। अब सूबे में संक्रमितों की संख्या 27455 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमितों में अरवल में 14, औरंगाबाद- 1, बांका-14, बेगूसराय-4, भागलपुर-34, भोजपुर-26, दरभंगा-12, पूर्वी चंपारण- 15, गया-35, जहानाबाद-22, कटिहार-1, लखीसराय- 8, मधेपुरा-5, मधुबनी-1, मुंगेर-4, मुजफ्फरपुर-1, नालंदा-32, पटना – 53, पूर्णिया-6, समस्तीपुर-16, शेखपुरा-6, शिवहर-5, सीतामढ़ी-4, सुपौल-23, वैशाली-5 नए मरीज मिले हैं।

जमशेदपुर और गढ़वा में 5 लोगों की मौत
पड़ोसी राज्य झारखंड में भी इस महीने कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5588 पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में अलग-अलग जिलों में पांच मौतें हुईं हैं। रांची के रिम्स में दो, पारस अस्पताल में दो, हजारीबाग में एक, गढ़वा जिले के रंका प्रखंड में आंगनबाड़ी सेविका और जमशेदपुर के टीएमच अस्पताल में तीन संक्रमितों की मौत हुई है। सूबे में अब तक कोरोना से 56 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *