पटना : बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण सचिवालय तक पहुंच गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री के मुख्य सचिवालय कार्यालय एक सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव निकला। इसके अलावा उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी के चार स्टाफ भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इधर, गुरुवार को सूबे में 704 नए मरीज मिले। जबकि 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें राजधानी पटना निवासी दो मरीज थे। नए मरीजों में पटना के 25 लोग हैं। अब राजधानी में संक्रमितों की संख्या 1506 हो गई है। कंकड़बाग, बहादुर हाउसिंग कॉलोनी, रूपसपुर, बेउर, सगुना मोड़, भूतनाथ रोड़, महेंद्रू आईओसी कॉलोनी कुम्हरार, बिहटा में एक-एक मरीज मिला है।
भागलपुर में 28 घंटे में तीन मौत
भागलपुर में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लॉकडाउन लग चुका है और आज दूसरा दिन है। वहीं, बीते 28 घंटे में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। जिले में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में आदमपुर स्थित पीएम ऑफिस में तैनात कर्मचारी ओमप्रकाश घोष की मायागंज अस्पताल में गुरुवार की सुबह मौत हो गई। इसी अस्पताल में गनीचक निवासी शकील खातून की भी मौत हो गई। तीसरी मौत गोराडीह अंचल कार्यालय के कर्मी हीरा सिंह की हुई। तीनों अन्य किसी गंभीर बीमारी से भी ग्रसित थे।