पटना : कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला गैंगस्टर विकास दुबे का उत्तरप्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर कर दिया है। उज्जैन से गुरुवार को हुई गिरफ्तारी के बाद यूपी पुलिस उसे लेकर कानपुर आ रही थी, तभी गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे ने भागने की कोशिश की। इस दौरान गैंगस्टर ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाब में यूपी पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें विकास दुबे ढेर हो गया। इससे पहले इसके दो खास सहयोगियों का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर किया था। दोनों द्वारा पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की बात कही गई थी।
पुलिसकर्मी का पिस्तौल छीन लिया था विकास
बताया जाता है कि उज्जैन से कानपुर लाने के दौरान यूपी पुलिस की गाड़ी जब रास्ते में पलटी तो विकास दुबे ने एक सुरक्षाकर्मी का पिस्तौल छीन लिया था। इसके बाद वह भागने लगा। पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा तो वह गोलियां चलाने लगा।