Covid-19 : बिहार में कोरोना से 50वीं मौत, परिजनों ने अस्पताल को बताया जिम्मेदार

पटना : बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित 50 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को 50वीं मौत हुई। सारण के एकमा निवासी 62 साल के व्यक्ति की एनएमसीएच में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने इसके लिए अस्पताल प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। परिजनों का कहना है कि वे जब मरीज को लेकर अस्पताल आए तो उन्हें मरीज को शिफ्ट करने के लिए स्ट्रेचर नहीं दिया गया। इस कारण पैदल ले जाने के दौरान मरीज गिर गया और उसकी मौत हो गई। कोरोना मरीज को 17 जून को भर्ती किया गया था। शुक्रवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। रिपोर्ट आने के बाद मरीज को अस्पताल के मेडिसिन विभाग में ले जाना था। इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. निर्मल सिन्हा ने कहा कि मरीज को वार्ड ब्वॉय को लाकर शिफ्ट करना है। मामले की जांच कराई जाएगी।

सूबे में अब 7290 लोग संक्रमित
बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7290 पहुंच गया है। शुक्रवार को 250 नए मरीज मिले। नए मरीजों में राजधानी पटना के पांच लोग हैं। इनके अलावा बक्सर में 36, गोपालगंज में 35, सारण में 18, दरभंगा में 14, नवादा, जहानाबाद और बांका में 7-7 नए मरीज मिले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *