पटना : कोरोना काल में पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। कई कंपनियों के कुछ यूनिट बंद हो गए, लेकिन रिलायंस इंडस्ट्री इस बुरे दौर में भी खुद को कर्जमुक्त कर ली है। साथ ही एक नया मुकाम हासिल किया। मुकेश अंबानी की कंपनी ने बीते 58 दिनों में 1.68 लाख करोड़ रुपए जुटाए और तय समय से नौ महीने पहले ही खुद को कर्ज मुक्त कर लिया। कंपनी ने बताया कि पिछले साल ईंधन विपणन कारोबार में 49% हिस्सेदारी ब्रिटेन की बीपी को 7 हजार करोड़ रुपए में बेचने और हाल में निवेश से 1.75 लाख करोड़ जुटाए हैं। अब कंपनी 11 लाख करोड़ मार्केट कैपिटल वाली देश की पहली कंपनी बन गई है।
कंपनी के शेयर में आया उछाल
कंपनी के कर्ज मुक्त होने की घोषणा के साथ ही इसके शेयर में अब तक सबसे ज्यादा उछाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 1759.50 करोड़ रुपए तक पहुंचे।