पटना : बिहार में मंगलवार की दोपहर 4:30 बजे 53 और लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सबसे ज्यादा नए मरीज जहानाबाद में मिले हैं। यहां 30 नए संक्रमित सामने आए। इनमें आठ महिलाएं भी हैं। नए केस में तीन साल का बच्चा, पांच और सात साल की बच्ची भी है। जहानाबाद जिले के मोदनगंज में सबसे अधिक 12, रत्नी फरिदपुर में चार, घोसी में सात, काको में चार, सदर में दो नए मरीज मिले हैं। जहानाबाद के अलावा बेगूसराय जिले में 12, नवादा में एक, अरवल में तीन, बक्सर में एक, औरंगाबाद में चार नए पॉजिटिव सामने आए हैं। मंगलवार को शाम 4:40 तक 72 नए केस मिल चुके हैं।
जहानाबाद में 58 और बेगूसराय में 82 संक्रमित
मंगलवार को 72 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या जहानाबाद और बेगूसराय में काफी बढ़ गई है। जहानाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 58 पहुंच गई है। जबकि बेगूसराय में यह आंकड़ा 82 हो गया है।