Covid-19 : बिहार में कोरोना के 99 और मरीज मिले, दरभंगा में सबसे अधिक 32 नए पॉजिटिव

पटना : बिहार में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 99 और लोग मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 7602 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए संक्रमितों में बांका में 9, भागलपुर में 9, भोजपुर में 2, दरभंगा में 32, जहानाबाद में 1, किशनगंज में 3, मधेपुरा में 2, मुंगेर में 2, नालंदा में 1, नवादा में 3, पटना में 5, रोहतास में 5, समस्तीपुर में 18, सीवान में 4, वैशाली में 1 और पश्चिमी चंपारण में 2 नए मरीज मिले हैं। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में सूबे में कुल 5778 सैंपलों की जांच हुई है। इसमें सबसे अधिक 1696 सैंपल ट्रूनट मशीन के जरिए जांच गए। इसके अलावा पटना स्थित आरएमआरआई में 1997, आईजीआईएमएस में 784, डीएमसीएच में 206, पीएमसीएच में 293, एसकेएमसीएच में 413, पटना एम्स में 276 और जेएलएनएमसीएच में 114 नए सैंपलों की जांच की गई।

जमशेदपुर में शनिवार को मिले 26 नए मरीज
जमशेदपुर में शनिवार को एक साथ 26 नए मरीज मिले। जिले में अब कुल 310 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं। नए मरीजों में डुमरिया के आठ, पोटका के चार, चाकुलिया के तीन, सोनारी-बाराडीह के दो-दो और एग्रिको, मुसाबनी, हल्दी पोखर, जेम्को, मानको और बर्मामाइंस के एक-एक मरीज हैं। नए मरीजों में आठ लोग दिल्ली और 14 लोग गुजरात से आए हैं। सभी का आइसोलेशन सेंटर में इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *