पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके आवास पर लीची पहुंचाने वाले कृषि अधिकारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन्हें शनिवार को कोविड सेंटर में इलाज के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि कृषि अधिकारी 11 जून को दिल्ली से लौटे हैं। तब से अस्वस्थ थे। ऐसे में उनका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आई। बता दें इससे पहले भी सूबे में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।
औरंगाबाद में दारोगा निकले पॉजिटिव
शनिवार को राजधानी पटना समेत कई जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले। कुल 213 नए केस सामने आए। इनमें औरंगाबाद के दारोगा की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पीएमसीएच के संक्रमित डॉक्टर के पांच परिजन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। अब सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7503 हो गई है।