पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण अब 21 जिलों में पहुंच चुका है। शनिवार को वायरस ने अरवल में भी दस्तक दे ही दिया। सूबे के विभिन्न अस्पतालों से दोपहर तीन बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक पांच नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इनमें रोहतास में दो, अरवल में एक, आरा में एक, सारण में एक नया मरीज मिला है। रोहतास में आए नए मरीजों में एक 24 और एक 55 साल का पुरुष है। अरवल में 35 साल का पुरुष पॉजिटिव है। आरा में 20 साल की महिला और सारण के रेविलगंज में एक महिला पॉजिटिव पाई गई। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 228 हो गई। बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सूबे के दो जिलों में कोरोना का संक्रमण पहुंचा था। औरंगाबाद में दो और मधेपुरा के बिहारीगंज में पहले मरीज मिले थे।
पटना में 26 संक्रमित, 16 एक इलाके के
राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 हो गई है। इनमें 16 मरीज खाजपुरा के ही हैं। इसके अलावा पटना का हार्ट डाकबंगला चौराहा में भी एक मरीज मिला है। बख्तियारपुर और फिर मसौढ़ी में मरीज मिल चुके हैं। जबकि शुक्रवार की देर रात डाकबंगला एरिया से कोरोना मरीज मिलने की सूचना पर पटेल नगर को सील कर दिया गया है। एक बैंक का कैश मैनेजर, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनका घर पटेल नगर में ही है।