पटना : दुनिया में कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद एक से बढ़कर एक रिसर्च हो रहे और दावे किए जा रहे हैं। रिसर्च में पहले नशा करने वालों में संक्रमण का ज्यादा खतरा बताया गया। फिर 50 से ज्यादा उम्र के लोगों पर महामारी के ज्यादा हावी होने की बात कही गई। इतना ही नहीं महिलाओं में संक्रमण और ज्यादा मौत होने का दावा किया गया। अब एक रिसर्च में बताया गया है कि गंजे पुरुषों में कोरोना संक्रमण का ज्यादा खतरा होता है। अमेरिका की ब्राउन यूनिवर्सिटी के शोध के मुताबिक सामान्य पुरुषों की अपेक्षा गंजे पुरुष कोरोना वायरस की चपेट में जल्दी आते हैं। इस शोध के मुख्य शोधकर्ता कार्लोस वैबिंयर का कहना है कि पुरुषों का गंजापन कोरोना वायरस के गंभीर संक्रमण का रिस्क फैक्टर है। हालांकि इस शोध पर कुछ डॉक्टरों ने कहा कि ऐसा साबित करने के लिए कुछ सबूतों की जरूरत है।
पहले 41, फिर 122 लोगों पर हुआ शोध
रिसर्चर ने कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों को लाया गया। 41 मरीजों पर शोध हुआ, जिसमें 71 फीसदी गंजे पुरुष थे। फिर एक शोध अमेरिका में हुआ। यहां 122 कोरोना पॉजिटिव लोगों पर शोध हुआ। इसमें 80 फीसदी लोग गंजे थे। रिसर्चर प्रो. कार्लोस वैबिंयर ने कहा कि हमें लगता है कि एंड्रोजन या पुरुष हार्मोन निश्चित रूप से वायरस के हमारे सेल्स में प्रवेश करने के द्वार हैं।