Covid-19 : पटना आईजीआईएमएस में कोरोना का कहर, 50 डॉक्टर समेत 70 क्वारेंटाइन

पटना : पटना में कोरोना का संक्रमण अब अस्पताल तक पहुंच गया है। राजधानी के आईजीआईएमएस अस्पताल का नर्सिंग कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद अस्पताल के 50 डॉक्टर और 20 कर्मचारी क्वारेंटाइन किए गए हैं। इसके  साथ ही अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड को बंद कर दो दिनों तक कमरे को सैनिटाइज किया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि 25 कर्मचारियों का सैंपल लेकर उनकी कोरोना जांच कराई जाएगी। इधर, माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. एसके शाही ने बताया कि कोरोना सैंपलों की जांच में लैब कर्मियों द्वारा काफी सावधानी बरती जा रही है, क्योंकि यहां संक्रमण का खतरा ज्यादा है।

कोरोना मरीजों के परिजनों ने लगाया है आरोप
हाल में कोरोना संक्रमित चार मरीजों के परिजनों ने आईजीआईएमएस अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इन परिजनों ने कहा कि उनके परिवार के लोगों को कोरोना अस्पताल में आने से हुआ है। इनमें पटना निवासी एक दो साल की बच्ची के परिजन और महिला के परिजन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *