तेलंगाना से 1200 मजदूरों को लेकर आज रात 11 बजे हटिया पहुंचेगी ट्रेन

पटना : देश के अलग-अलग राज्यों में फंसों मजदूरों को लेकर हर राज्य का अलग-अलग रुख है। तेलंगाना और झारखंड सरकार ने मजदूर दिवस पर 1200 लोगों को घर वापसी का तोहफा दिया है। जी हां, तेलंगाना के लिंगमपल्ली से शुक्रवार की सुबह 5 बजे 1200 मजदूरों को लेकर एक ट्रेन हटिया के लिए रवाना हुई है। यह ट्रेन रात 11 बजे हटिया पहुंचेगी। ट्रेन की एक बोगी में करीब 54 यात्री बैठे हैं। इन्हें सैनिटाइजर और दस्ताने दिए गए हैं। इसकी जानकारी तेलंगाना की राज्यपाल डॉ. तमिलीसाई सुंदरराजन ने ट्वीट कर दी है। इधर, हटिया स्टेशन पर 1200 प्रवासियों की वापसी को लेकर व्यवस्था की जा रही है। स्टेशन पर इन सभी की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर क्वारेंटाइन सेंटर भेजने तक की व्यवस्था की गई है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि परदेस में फंसे तीन लाख लोगों का डेटा तैयार किया गया है। इन्हें जल्द ही बिहार, बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और उत्तरप्रदेश से झारखंड लाया जाएगा।

हेमंत सरकार हवाई जहाज से भी लोगों को लाएगी
झारखंड सरकार ने प्रवासियों को अपने घर लाने को लेकर तमाम तैयारियां की हैं। इसके तहत गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और केरल से स्पेशल ट्रेन के जरिए लोगों को लाया जाना है। इतना ही नहीं हेमंत सरकार ने प्रवासियों को घर लाने के लिए हवाई जहाज की सुविधा लेने की तैयारी में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *