पटना : देश में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 35 हजार पार कर चुकी है। हर दिन सैकड़ों लोग इस वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। उनमें सबसे अधिक 60 से 75 साल की उम्र के लोग हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना संक्रमित में इस उम्र के सबसे अधिक 42 प्रतिशत लोग हैं। इसके बाद 45 से 60 उम्र के 34.8 प्रतिशत लोग संक्रमित हैं। 45 साल से कम उम्र वाले 14 प्रतिशत व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। इधर, देश में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों में पुरुषों की संख्या अधिक है। संक्रमितों में 65 प्रतिशत पुरुष ही हैं। जबकि महिलाएं 35 प्रतिशत हैं।
मई में थम जाएगा कोरोना का संक्रमण
मुंबई स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और पब्लिक पॉलिसी ने यह बताया है कि भारत में 21 मई तक कोरोना का संक्रमण थम जाएगा। रिसर्चर नीरज हातेकर ने बताया है कि भारत में लॉकडाउन का फायदा मिल रहा है। इनके मुताबिक 21 मई तक महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 24222 तक जाएगी। जबकि गुजरात में 4900 तक पहुंचेगी।