पटना : कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पहले ही कहा था कि जुलाई और अगस्त में कोरोना मरीजों में काफी इजाफा होगा। ऐसा हुआ भी। देश में 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। हर दिन 25 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण से जुड़ा एक शोध और चिंता बढ़ाने वाला है। जी हां, आईआईटी भुवनेश्वर और एम्स के शोध में यह दावा किया गया है कि मानसून और सर्दियों में कोरोना अपने चरम पर पहुंच सकता है। यानी संक्रमित मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि होगी। आईआईटी भुवनेश्वर में ओसियन एंड क्लाइमेटिक साइंसेस के असिस्टेंट प्रो. वी विनोज ने कहा कि बारिश, तापमान में गिरावट और वातावरण ठंडा होने के बाद देश में कोरोना संक्रमण की दर काफी तेज हो सकती है।
आर्द्रता से भी बढ़ेगा संक्रमण
डॉ. विनोज ने यह भी कहा कि एक डिग्री पार बढ़ने पर 0.99 प्रतिशत संक्रमण के मामलों में कमी आएगी। शोध में दावा किया गया है कि आर्द्रता में बढ़ोतरी से संक्रमण की दर कम होती और संक्रमण के मामलों के दोगुना होने की दर 1.8 दिन हो जाती है। इस शोध में 28 राज्यों में अप्रैल और जून के बीच कोरोना संक्रमण की तुलना की गई है।