पटना : बिहार में पिछले दो हफ्तों में बढ़े कोरोना मरीजों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ। सूबे में बढ़े मरीजों का कारण पटना एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग में लापरवाही बताई जा रही है। एयरपोर्ट पर पहले तो देर से स्क्रिनिंग के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की गई, उसके बाद स्क्रीनिंग को गंभीरता से नहीं लिया गया। यहां तीन मार्च से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग शुरू हुई और 15 मार्च तक सिर्फ 27 लोगों की ही स्क्रीनिंग की गई। ऐसे में विदेश और देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग बिना किसी जांच के अपने-अपने शहर और घर पहुंच गए। यदि जांच व्यवस्था दुरुस्त होती तो कई लोग एयरपोर्ट पर भी संदिग्ध मिलते और उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया जाता।
एयरपोर्ट पर इनकी नहीं हुई जांच, मिले पॉजिटिव
बता दें कि बिहार में कोरोना से पहली मौत मुंगेर निवासी सैफ की हुई, जो पटना एयरपोर्ट से पटना आए और फिर अपने घर मुंगेर गए थे। इनके अलावा पटना स्थित फुलवारीशरीफ में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज की भी पटना एयरपोर्ट जांच नहीं की गई। बुधवार को गया निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई, इनकी भी एयरपोर्ट पर जांच नहीं की गई। गुरुवार को चार नए केस आए, ये सभी विदेश से आए हैं।