Covid-19 : तब्लीगी जमात के लोग बिहार में फैला सकते हैं कोरोना, 4594 लोग छिपे हैं

पटना : दिल्ली के तब्लीगी जमात में शामिल लोग देश के अलग-अलग शहरों में छिपे हैं। क्योंकि, प्रशासन इनकी खोज कर रही है। ऐसे में दिल्ली के तब्लीगी जमात और उनके साथ दिल्ली से करीब 4597 लोग बिहार आए हैं। इनमें 431 लोग पटना आए हैं। ये सभी पटना में 14 मार्च से 23 मार्च के बीच आए हैं। इन लोगों से कोरोना के सामूहिक संक्रमण की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में इनकी खोज कर इन्हें क्वरेंटाइन करने का निर्देश दिया है। बता दें कि एक दिन पहले ही समस्तीपुर में नौ लोग पकड़े गए, जो बांग्लादेश से आकर दिल्ली के तब्लीगी जमाज में शरीक हुए थे। जबकि समस्तीपुर में अब भी करीब 51 लोग छिपे होने की आशंका है। सहरसा में करीब 51 लोग तब्लीगी जमात के मिले। सबकी डीडीसी ने मेडिकल जांच करवाई। फिलहाल किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।

पटना में तब्लीगी जमात मुख्यालय हुआ बंद
दिल्ली के तब्लीगी जमात का मामला गरमाने के बाद पटना स्थित कार्यालय में तालाबंदी कर दी गई है। पटना में इनका मुख्यालय नूरी मस्जिद में है। जमात के सदस्य मो. अमीन ने बताया कि मस्जिद कमेटी ने मुख्यालय में ताला लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *