पटना : कोरोना वायरस की चपेट में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के जवान आ गए हैं। दिल्ली में बीएसएफ में फैली इस महामारी से गुरुवार को दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 41 और लोगों में वायरस पाया गया है। इनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। अब तक बीएसएफ के 191 जवान वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसके बाद संक्रमित और मृत जवानों के संपर्क आए सभी जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है। बता दें कि बुधवार को बीएसएफ में सबसे अधिक मामले आए। इस दिन 22 जवान पॉजिटिव निकले।
बीएसएफ जवानों ने बढ़ाई त्रिपुरा की मुसीबतें
अंबस्सा के बीएसएफ जवानों में भी संक्रमण फैलने के बाद त्रिपुरा के धलाई जिले को ग्रीन जोन से रेड जोन में डाल दिया गया है। इतना ही नहीं त्रिपुरा पूर्वोत्तर में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित वाला राज्य बन गया है।