Covid-19 : कोरोना के संक्रमण में आ रही तेजी, 24 घंटे में मिले 3561 नए मरीज, 3 दिन में 10 हजार केस मिले

पटना : लॉकडाउन के तीसरे चरण में देशवासियों को कई तरह की छूट दी गई है। इन छूटों में लोग घर से बाहर निकल रहे हैं और लापरवाही बरत रहे हैं। लॉकडाउन में छूट का मतलब यह नहीं है कि कोरोना का कहर कम हो गया है, बल्कि और बढ़ गया है। जी हां, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3561 नए मरीज मिले हैं। जबकि 89 संक्रमितों की जान जा चुके हैं। देश में अब 52952 लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले तीन दिनों में 10 हजार नए केस सामने आए हैं। राहत की बात है कि अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

महाराष्ट्र में नहीं संभल रही स्थिति
देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में अब भी स्थिति भयावह है। यहां कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 16758 संक्रमित मिले हैं। इसमें अकेले मुंबई में 10714 मरीज मिल चुके हैं। पिछले 24 घंटे में सूबे में 1253 नए पॉजिटिव मिले हैं। दूसरे नंबर पर गुजरात है, जहां संक्रमितों की संख्या 6200 पहुंच गई है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है। यहां 5 हजार लोग वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *