पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या शनिवार की दोपहर 4 बजे तक 238 हो गई। यह महामारी 20 जिलों में दस्तक दे चुका है। इस हफ्ते के मरीजों में बच्चों-किशोरों और युवकों की संख्या काफी अधिक है। सूबे में शनिवार को मिले कोरोना वायरस संक्रमितों में बक्सर में 15 साल की बच्ची और आरा में 20 साल की युवती पॉजिटिव पाई गई है। 24 अप्रैल यानी शुक्रवार को मुंगेर में 10 साल का एक और 12 साल का बच्चा व 18 साल की एक युवती मरीज मिली। इनके अलावा बक्सर में 14 साल के दो बच्चे, 15 साल की दो बच्ची और 25 साल की एक महिला मरीज मिली है। वहीं, औरंगाबाद में 18 साल का एक बच्चा और 21 साल का बच्चा पॉजिटिव निकला।
23-22 अप्रैल को मिले मरीजों में भी यही वर्ग ज्यादा
प्रदेश में 23 अप्रैल को मिले मरीजों में सबसे अधिक बच्चे-किशोर और युवा ही हैं। इस दिन चार साल से लेकर 24 साल के नौजवान पॉजिटिव मिले। राजधानी पटना में मिले मरीजों में एक आठ साल की बच्ची है। इसके अलावा 14 साल की बच्ची, 23 साल की दो युवती और 24 साल की महिला है। जबकि रोहतास में 20 साल का एक युवक पॉजिटिव मिला। इनके अलावा पूर्वी चंपारण और अन्य जिलों से चार साल का एक बच्चा, 12 साल का बच्चा, 17 साल का युवक, 24 साल का युवक, 20 साल के दो युवक, 17 साल की एक युवती और 18 साल की दो युवती है। वहीं, 22 अप्रैल को बिहारशरीफ से 24 साल का युवक और नौगछिया से 19 साल की युवती पॉजिटिव पाई गई है।