पटना : कोराना वायरस से बचाव के लिए तैयार ‘कोवैक्सिन’ का देश के अलग-अलग 12 शहरों में इंसानी (ह्यूमन) ट्रायल होना है। इसमें राजधानी पटना भी शामिल है। यहां एक अस्पताल में ‘कोवैक्सिन’ का इंसानी (ह्यूमन) ट्रायल होना है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार सात जुलाई से इस वैक्सीन का इंसानी (ह्यूमन) ट्रायल की प्रक्रिया शुरू होगी। अगर, ट्रायल सही रहा तो 15 अगस्त को कोवैक्सिन को लॉच किया जाएगा। बता दें आईसीएमआर ने क्लीनिकल ट्रायल के लिए भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (बीबीआईएल) से साझेदारी की है। कोवैक्सिन को हैदराबाद की फार्मास्यूटिकल कंपनी भारत बायोटेक पुणे स्थित नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ बायारोलॉजी के साथ मिलकर बना रही है।
इन शहरों में होना है वैक्सीन का ट्रायल
‘कोवैक्सिन’ के ट्रायल के लिए भुवनेश्वर के आईएमएस और एसयूएफ अस्पताल को चुना गया है। इन दोनों के अलावा विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, कर्नाटक का बेलगाम, नागपुर, गोरखपुर, तमिलनाडु का कट्टनकुलाथुर, हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर और गोवा को चुना गया है। बता दें ट्रायल सफल रहा तो 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वैक्सीन को लॉच करेंगे और यह कोरोना की पहली वैक्सीन होगी। दुनिया में किसी ने वैक्सीन नहीं तैयार किया है।