पटना : कोरोना की तीसरी लहर अगले महीने आ सकती है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट (NIDM) ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें बताया गया है कि अक्टूबर में तीसरी लहर आने की प्रबल आशंका है। एनआईडीएम (NIDM) ने अपनी रिपोर्ट में कोरोना की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने से संबंधित सुझाव भी दिए हैं। संगठन ने कहा है कि बच्चों में कोविड टीकाकरण नहीं शुरू हुआ तो स्थिति भयावह हो सकती है। इतना ही नहीं तीसरी लहर में हर दिन संक्रमितों की संख्या 6 लाख तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक दूसरी बीमारी से पीड़ित बच्चों को प्राथमिकता देनी पड़ेगी। बच्चों के अलावा शिक्षक, स्कूल स्टाफ का कोरोना टीकाकरण करना पड़ेगा। अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए हर स्तर पर तैयारियां करनी होगी। एनआईडीएम ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बच्चे के संक्रमित होने पर मां और बाप के अलग रहने की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
एक दिन में बढ़े कोरोना के 14% मरीज
देश में कोरोना के मरीजों में इजाफा होना शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के मरीजों में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। इतने समय में 40 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं। वहीं, 338 संक्रमितों की जान चली गई। राहत की बात है कि 24 घंटे में 40567 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कुल मरीजों की संख्या 3,31,39981 हो गई है। जबकि 3,23,04618 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 4,41,749 संक्रमितों की मौत हुई है। दूसरी ओर 71,65,97,428 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज दी जा चुकी है।
केरल में संक्रमण नहीं थम रहा
कोरोना वायरस का संक्रमण केरल में थमने का नाम नहीं ले रहा। यहां बीते 24 घंटे में 30196 मरीज मिले हैं। 181 संक्रमितों की मौत हो गई। केरल में कोरोना के अलावा निपाह वायरस भी कहर बरपा रहा है। इस वायरस के कारण 12 साल के एक बच्चे की मौत हो गई।