Mamata_Banerjee in Bhabanipur Bypoll-Bihar Aaptak

Mamata के खिलाफ श्रीजीब विश्वास, भाजपा से लड़ सकती हैं प्रियंका टिबरेवाल, दिलीप घोष ने कहा-मुकाबला BJP-TMC के बीच

पटना। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट (Bhabanipur Bypoll) पर अब राज्य के साथ-साथ देशभर के लिए चर्चा का केंद्र बन गई है। यहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) उपचुनाव लड़ रही हैं। ममता बनर्जी को चुनौती देने के लिए सीपीआई(एम) ने श्रीजीब विश्वास (Srijib Biswas) को मैदान में उतारा है, वहीं भाजपा की तरफ से प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) को टिकट मिलने की उम्मीद है। आज इस पर फैसला हो जाएगा। इधर, भाजपा का कहना है कि भवानीपुर में मुकाबला तो टीएमसी व भाजपा के बीच ही है।

ममता बनर्जी (Mamata Banarjee) के खिलाफ भवानीपुर (Bhabanipur Bypoll) से CPI(M) केे श्रीजीब विश्वास (Srijib Biswas) को टिकट दिए जाने पर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने जोर देकर कहा कि यहां मुकाबला सीधे तौर पर टीएमसी और बीजेपी के बीच होगा। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भवानीपुर से चुनाव लड़ने की अनुमति देने के लिए सीट खाली करने वाले मौजूदा विधायक सोवनदेब चट्टोपाध्याय के इस्तीफे के कारण इस निर्वाचन सीट पर उपचुनाव होना है। बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बंगाल भाजपा अध्यक्ष ने तर्क दिया कि कांग्रेस के उम्मीदवार को मैदान में उतारने से इनकार करने और सीपीआई (एम) को प्रत्याशी उतारने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

पश्चिम बंगाल मंत्रिमंडल में केवल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और वित्त मंत्री अमित मित्रा ऐसे हैं, जो निर्वाचित विधायक नहीं हैं। टीएमसी सुप्रीमो को मुख्यमंत्री के रूप में बने रहने के लिए 6 महीने की अवधि के भीतर यानी 4 नवंबर तक निर्वाचित होना है। वह नंदीग्राम में बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी की जीत को चुनौती देते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में जा चुकी हैं।

भाजपा नेता दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पिछले चुनावों में उन्हें केवल 10,000-15,000 वोट मिले थे। यह साबित करता है कि उनका यहां कोई अस्तित्व नहीं है। लोगों ने अपना मन बना लिया है, मुकाबला टीएमसी और बीजेपी के बीच होगा। गौरतलब है कि 2021 के विधानसभा चुनाव में सोवनदेब चट्टोपाध्याय ने बीजेपी के रुद्रनील घोष को 28,719 वोटों के अंतर से हराया था। वहीं, श्रीजीब विश्वास ने कहा कि वह ममता बनर्जी को आसानी से हरा देंगे क्योंकि उन्होंने पिछले चुनाव के दौरान सीट छोड़ दी थी। आपको बता दें कि 30 सितंबर को भवानीपुर के साथ समसेरगंज और जंगीपुर में भी उपचुनाव होंगे जबकि मतगणना 3 अक्टूबर को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *