Covid-19:पटना में चार और मरीजों की मौत, नए मरीज भी मिले

पटना : राजधानी पटना में गुरुवार को कोरोना संक्रमित चार मरीजों की मौत हो गई। पटना एम्स में पटना के समनपुरा निवासी 68 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ दिया। इनके अलावा पत्रकार नगर निवासी 42 वर्षीय महिला, हिलसा का 39 वर्षीय पुरुष, पूर्णिया का 54 वर्षीय पुरुष की जान चली गई। वहीं, 15 नए मरीज भी मिले हैं। नए मरीजों में पटना, मुंगेर, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, सीवान और वैशाली के रहने वाले लोग हैं। राहत की बात है कि इस दिन पटना एम्स में छह मरीज कोरोना को मात भी दिए हैं। अस्पताल प्रबंधन ने इन्हें डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। इधर, पीएमसीएच के कोविड वार्ड में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। एक डॉक्टर और इंजीनियर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक कोरोना से 100 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हुए हैं।

राज्यपाल हुए स्वस्थ
राज्यपाल फागु चौहान 13 दिन बाद कोरोना को हरा दिए हैं। नौ अक्टूबर को राज्यपाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह पटना एम्स के डॉक्टरों की निगरानी में इलाज करा रहे थे। गुरुवार को दोबारा इनकी जांच हुई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें पटना में कुल मरीजों की संख्या 33822 हो गई है। इनमें 256 का इलाज जारी है, जबकि 31818 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। मुजफ्फरपुर में मरीजों की संख्या 9415 है। इनमें 8841 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 68 का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *