रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे भागलपुर, बोले-केंद्र सरकार ने अपने कई वादों को पूरा किया, आगे भी करेंगे कई काम

पटना : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को भागलपुर के कहलगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशी पवन यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकारी उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने तीन तलाक, अयोध्या राम मंदिर, कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का वादा पूरा किया। सीसीए पर भी चर्चा की। राजनाथ ने कहा कि भारत का विभाजन नहीं होना चाहिए था। तब ऐसी स्थिति की मानो भारत मां के टुकड़े किए गए हो। उन्होंने कहा कि विभाजन के बाद जो लोग पाकिस्तान गए, उन्हें हम भारत लाएंगे और देश की नागरिकता देंगे, क्योंकि वहां उनपर जुल्म ढाहा जा रहा है।

सोनिया गांधी भी चुनावी मैदान में अब उतरीं
कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बिहार चुनाव में अपनी मौजूदगी पेश कर दी हैं। उन्होंने बिहार की जनता को एक पत्र लिखा है। लिखा- किसानों की कर्ज माफी, बिजली बिल ऑफ, बेटियों को मुफ्त शिक्षा, भूमिहीनों को आवास देंगे। राइट टू वाटर और राइट टू हेल्थ का भी अधिकार देंगे। अपने पत्र में उन्होंने बिहार के प्रवासियों मजदूरों की परेशानी का भी जिक्र किया। बता दें कांग्रेस ने बुधवार को ही अपना घोषणा पत्र जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *