पटना : चीन में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है। इस बार राजधानी बीजिंग के आसपास के 10 इलाकों में दोबारा लॉकडाउन लागू हुआ। एक दिन पहले ही इन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं। सभी मरीज मीट मंडी और सब्जी मंडी के पास के हैं। यहां इस महामारी के अब 54 मरीज हो गए हैं। शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता देख इलाके के लोगों में घर में रहने का निर्देश दिया गया है। चीनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार की चिंता बढ़ गई है। लोगों में कोरोना का भय फिर पनपने लगा है।
जनवरी और फरवरी में बुरी तरीके से फैली थी महामारी
चीन के वुहान शहर से कोरोना वायरस दुनिया भर में फैल है। दिसंबर के अंत से यह महामारी फैलनी शुरू हुई थी। जनवरी और फरवरी में चीन में यह काफी तेजी से फैला। उसके बाद लॉकडाउन के कारण संक्रमण की रफ्तार कम हुई। वहीं, अप्रैल और मई में स्थिति बेहद अच्छी हो गई थी।