Covid-19 : मोदी के राज्य में ही कोरोना से लड़ने वाली डॉक्टर को पड़ोसियों ने दी गालियां, धमकाया भी

पटना : देश में कोरोना से जारी जंग में महत्वपूर्ण भूमिका रहे लोगों का प्रधानमंत्री ने देशवासियों से हौसला बढ़वाया। जनता कर्फ्यू की शाम यानी 22 मार्च को थाली, शंख और घंटा बजवाया। लेकिन, कुछ ऐसे में लोग हैं जो लगातार स्वाथ्यकर्मियों के साथ दुव्यवहार कर रहे हैं। ताजा मामला गुजरात का है। जहां सूरत में डॉक्टर संजीवनी को उनके पड़ोसियों ने घर आने से मना कर दिया। पड़ोसियों ने कहा आप कोरोना मरीजों का इलाज करती हैं आपको कोरोना जरूर होगा, इसलिए आप घर नहीं आए। डॉ. संजीवनी ने जब लोगों को समझाया तो वे लोग इन्हें गालियां देने लगे और धमकाया भी। डॉक्टर ने एएनआई को पूरी घटना की जानकारी दी।

देश के अलग-अलग हिस्सों में लगा हो रही ऐसी घटना
कोरोना मरीजों और संदिग्धों के इलाज में जुटे डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है। आए दिन अलग-अलग शहरों में ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बिहार के लखीसराय जिले में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों ने डॉक्टर गालियां दी और जमकर हंगामा भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *