पटना : बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पटना स्थित एनएमसीएच में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। सूबे में कोरोना पॉजिटिव मरीज की यह नौवीं मौत है। जिस कोरोना मरीज की आज मौत हुई है, वह वैशाली की जंदाहा की रहने वाली थी और कैंसर मरीज भी थी। महिला की उम्र 75 साल बताई जा रही है। बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट 14 मई को कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसे 15 मई को बेहतर इलाज के लिए पटना एनएमसीएच में रेफर किया गया था। एक दिन पहले खगड़िया जिले के गोगरी प्रखंड निवासी एक शख्स की कोरोना से मौत हो गई थी। यह प्रदेश में कोरोना से आठवीं मौत थी। 13 मई को भी कोरोना पॉजिटिव एक मरीज की मौत हुई है।
कल मिले थे सबसे अधिक 148 पॉजिटिव केस
प्रदेश में रविवार को कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित लोग मिले। इस दिन 148 नए केस आए। जबकि 26 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। इससे पहले 12 मई को 118 नए पॉजिटिव मिले थे। 16 मई को 99 नए मरीज मिले थे। 15 मई को 80, 13 मई को 74, 11 मई को 54 पॉजिटिव सामने आए थे।