पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या रविवार की रात पांच हजार पार कर गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात 8 बजे जारी रिपोर्ट में कोरोना के 98 और केस मिले। अब सूबे में संक्रमितों की संख्या 5070 हो गई है। विभाग से जारी सूची के मुताबिक सारण में एक, पटना में चार, गया में तीन, शेखपुरा में एक, कटिहार में दो, बांका में एक, सुपौल में 20, सीवान में आठ, सीतामढ़ी में 10, जहानाबाद में एक, भोजपुर में छह, गोपालगंज में दो, नवादा में सात, अरवल में एक, नालंदा में एक, खगड़िया में एक, भागलपुर में पांच, पश्चिमी चंपारण में 19 और पूर्वी चंपारण में तीन मरीज मिले हैं। इससे पहले दोपहर में 141 नए पॉजिटिव मिले थे। इस दिन कुल 239 मरीज सामने आए हैं।
2400 से ज्यादा मरीज हो चुके हैं स्वस्थ
सूबे में कोरोना वायरस से अब तक करीब 2400 से ज्यादा लोग जंग जीत चुके हैं। जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। रविवार की दोपहर 4 बजे तक 99108 सैंपलों की जांच की गई है। पिछले 24 घंटे में 325 नए पॉजिटिव केस आए हैं। जबकि 120 से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए हैं।