पटना : कोरोना से जारी लड़ाई में देश की एक बहुत बड़ी समस्या हल हो गई। समस्या कोरोना वायरस की जांच किट का। जिसे एक गर्भवती महिला ने बनाया है। महिला नाम- मीनल दखावे भोसले है और यह वायरोलॉजिस्ट हैं। इन्होंने जांच किट मनाने के कुछ घंटे बाद ही बच्चे को भी जन्म दिया। इसके साथ ही गुरुवार को भारत में बनने वाला पहला कोरोना जांच किट बाजार में आ चुका है। इस किट को पुणे की मायलैब डिस्कवरी के वैज्ञानिकों ने तैयार किया है। इस वैज्ञानिक टीम की मीनल प्रमुख हैं। मायलैब को इसे तैयार करने की मंजूरी भी मिल गई है। कंपनी ने पुणे, दिल्ली, मुंबई, गोआ और बेंगलुरु में 150 किट भेज भी दिए हैं।
ढाई घंटे में ही कर लेती है वायरस की जांच
मीनल दखावे भोसले ने बताया कि इस तरह की किट तैयार करने में 4 महीने लगते हैं, लेकिन हमने इसे छह हफ्तों में ही तैयार कर लिया। विदेशी किट कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच 6-7 घंटे में करती है। जबकि हमारी किट ढाई घंटे में ही जांच कर लेगी। मीनल ने शत प्रतिशत सही रिपोर्ट का भी दावा किया है।