Covid-19 : कोरोना पर सट्‌टा लगा रहे युवा, पॉजिटिव को पार्टी में बुलाकर देखते हैं कौन पहले संक्रमित होगा

पटना : कोरोना वायरस से पूरी दुनिया बचाव में लगी है। सभी देशों में लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है, लेकिन युवा वर्ग अब इस पर सट्‌टा लगा रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण पहले किसको होगा, इस पर सट्‌टेबाजी चल रही है। सट्‌टे के तहत सबसे पहले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को एक पार्टी में बुलाया जाता है, जहां कॉलेज स्टूडेंट्स इकट्‌ठा होते हैं। सभी उस पॉजिटिव मरीज के साथ खाते-पीते हैं। फिर देखते हैं कि पार्टी में शामिल लोगों में से पहले कौन कोरोना पॉजिटिव हुआ। इस दौरान काफी मोटी रकम पर सट्‌टा लगता है। मामला अमेरिका से जुड़ा है। जो दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित है। यहां के टूस्कालूसा के  के छात्र आपस में कोरोना को लेकर सट्‌टा लगा रहे हैं। कोरोना मामले में ऐसी लापरवाही की बात टूस्कालूसा के अधिकारियों ने कही है। बता दें टूस्कालूसा में अलबामा यूनिवर्सिटी सबसे बड़ा संस्थान है। यहां मार्च में क्लास बंद कर दिया गया था।

मंगलवार को भी हुई थी सट्‌टेबाजी की पार्टी
कोरोना को लेकर कॉलेज स्टूडेंटस द्वारा सट्‌टेबाजी मंगलवार को भी गई थी। शहर के फायर चीफ रैंडी स्मिथ ने बताया कि मंगलवार को छात्रों ने पार्टी आयोजित कर कोरोना पॉजिटिव को उसमें बुलाया था। पहले उन्हें लगा यह गलत जानकारी है, लेकिन डॉक्टर के ऑफिस से इस बात की पुष्टि हुई है। बता दें कि अमेरिका में फिलहाल कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। यहां अब तक 28 लाख 37 हजार 189 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 1 लाख 31 हजार 485 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *